माई सिटी रिपोर्टर देहरादून देश दुनिया में फैले कोरोना वायरस से निपटने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार चाहे जितनी सजग हो लेकिन तमाम शहरियों पर ना तो लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है । चौंकाने वाली बात यह है कि किराना की दुकानों और छोटी सब्जी मंडियों में दैनिक उपयोग की चीजें लेने पहुंच रहे तमाम शहरी बिना मास्क के ही दुकानों पर जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं ।इतना ही नहीं जब कई जागरूक शहरियों द्वारा इन्हें रोका जा रहा है तो इसे बेकार की बातें बताते हुए लड़ाई पर उतारू हो रहे हैं ऐसा ही नजारा सोमवार की सुबह लक्खीबाग चौराहे पर लगी सब्जी मंडी में भी देखने को मिला जहां तमाम लोग बिना मास्क के ही सोशल डिस्पेंसिंग को दरकिनार कर सब्जी लेते नजर आए। दुकानदारों ने जब लोगों को थोड़ा फासले पर खड़े होने की बात कही तो उसे भी लोगों ने दरकिनार कर दिया ।गनीमत रही कि इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । आखिरकार पुलिसकर्मियों ने ना सिर्फ बिना मास्क लगाकर खरीदारी कर रहे लोगों की जमकर खबर ली दुकानदारों को भी चेताया कि वर कानूनों का पसलन करें। पुलिसकर्मियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि दुकान पर कोई बिना मास्क के आए तो उसे सामान ना दें । पुलिसकर्मियों ने कहा कि यदि सोशल डिस्टनसिंग का पालन नहीं किया गया तो दुकानें भी बंद कराई जा सकती हैं।
लॉकडाउन के बावजूद उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बिना मास्क के हो रही ख़रीदारी